बदायूं के थाना उझानी कस्बा उझानी के मौहल्ला श्री नारायणगंज के रहने वाले रीतेश गुप्ता की पंखा रोड पर रीत ट्रेडर्स के नाम से थोक किराना की दुकान है। शुक्रवार सुबह 9 बजे के आसपास दुकान में धुंआ उठने के बाद आग लग गई।दुकान में आग लगी देख आसपास के दुकानदारों व दुकान स्वामी ने बमुश्किल आग को बुझाया । आग से दुकान में 5 लाख रुपए के आसपास का सामान जलकर राख हो गया ।