मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाना क्षेत्र के एक गांव में दुकान से सामान लेकर लौट रही किशोरी से छेड़खानी करने का मामला सामने आया है। इस मामले में सोमवार दोपहर करीब दो बजे में पुलिस ने फर्द बयान दर्ज किया है। घटना रविवार रात की बताई जा रही है। जहां घटना की पुलिस से शिकायत करने पर आरोपितों ने परिजनों के साथ मारपीट की, जिसमें तीन लोग जख्मी हो गए।