बमोरी: सिमरोद गांव में अनियंत्रित मोटरसाइकिल खंबे से टकराई, एक व्यक्ति घायल
Bamori, Guna | Nov 19, 2025 सिमरोद गांव की में रोड पर एक मोटरसाइकिल चालक व्यक्ति अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल से खंबे में जाकर टकरा गया जिससे वह घायल हो गया है|घटना 19 नवंबर 2025 शाम 6: बजे की बताई गई है|प्राप्त जानकारी के अनुसार कल्लू कुशवाहा निवासी बमोरी गुना से अपने गांव आ रहा था तभी अंधेरा होने के चलते गाड़ी या नियंत्रित होकर खंभे में टकरा गई जिससे वह घायल हो गयाहै|