बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र के ऐतिहासिक पर्यटक स्थल सूरजकुंड धाम में मकर संक्रांति पर लगने वाले 15 दिवसीय सूरजकुंड मेला का भव्य आयोजन को लेकर मेला कमेटी के सदस्य ने आज सोमवारसुबह 8बजेसभी से अपील किया कि आप सब इस बार सूरजकुंड मेला में अवश्य आए मेला में काफी आकर्षक खेल तमाशा वाले आ रहे हैं वहीं लोगों के बीच भ्रम है कि मेला काफी महंगा रहेगा लेकिन ऐसी कोई बात नहीं है