सिहोरा पुलिस ने बताया की चंदापुरा सीकमपुर मिल्क टांडा जिला रामपुर उत्तर प्रदेश निवासी अपने साथी सलमान अली, मोहसिन अली, शाहरुख और जमशेद आलम के साथ कार से हैदराबाद से चंदापुरा जा रहा था, कार को मोहम्मद आजम चल रहा था। सुबह लगभग 7:00 बजे जैसी ही उल्दना ब्रिज के पास एन एच 30 के पास पहुंचे तभी कार चालक आज़म ने बोर्ड में टक्कर मार दी।