अस्ती निवासी फकीरे लाल की 40 वर्षीय पत्नी सुमैंना देवी ई-रिक्शे पर सवार होकर शहर किसी काम के लिए आ रही थी। जब रिक्शा नई तहसील चौराहे के समीप पहुंचा तभी अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे रिक्शे में सवार सुमैंना देवी घायल हो गई। हादसे की जानकारी उसके पुत्र घनश्याम को हुई तो तुरंत घटना स्थल पर पहुंच कर अपनी मां सुमैंना देवी को दूसरे ई-रिक्शा पर सवार कर इलाज के लिए