डुमरांव: सोवा गांव में एक ही रात चार घरों में चोरी, डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम ने की जांच
Dumraon, Buxar | Nov 17, 2025 कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के सोवा गांव में हुई चार घरों में हुई चोरी की घटना के बाद सोमवार की दोपहर 1 बजे डिहरी से डॉग स्कवायड की टीम घटना स्थल पर पहुंची। इसके साथ ही चारों घरों से फ्लाइंग स्क्वायड टीम और फॉरेंसिंक टीम ने पहुंचकर मामले की गहन छानबीन की। घटनास्थल से एक जोड़ी चप्पल भी बरामद हुआ है।