कड़ाके की ठंड और शीत लहर में आकांक्षासमिति की अध्यक्षता गरिमा भूषण ने अपने समिति के लोगों के साथ शनिवार की रात चौराहों पर जरूरतमंदों और गरीबों को कंबल वितरित किया है, रैन बसेरों पर रह रहे लोगों से भी मुलाकात की है, गरीब असहाय कंबल पाकर खुश होकर समिति के लोगों को आभार जताया है, रविवार दोपहर 3 बजे सूचनाविभाग ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी साझा किया है।