छबड़ा: छबड़ा कृषि उपज मंडी में लहुसन की भारी आवक, बेस्ट क्वालिटी लहुसन ₹15,000 प्रति क्विंटल तक बिका
छबड़ा कृषि उपज मंडी में इन दिनों लहुसन की भारी आवक देखने को मिल रही हे दूर दराज क्षेत्र के किसान के साथ साथ मध्यप्रदेश के किसान भी बुधवार को मंडी में अपनी अपनी उपज लहुसन नीलामी को लेकेर पहुंचे मंडी प्रशासन की ओर से 150 टैक्टर ट्रॉली ढेर की नीलामी की गई मंडी में 800 से 900कट्टी लहुसन की आवक दर्ज की गई मंडी मंडी व्यापारियों ने बताया कि बेस्ट क्वालिटी लहुसन 150