मिर्ज़ापुर: चील क्षेत्र में बिजली विभाग ने चलाया बड़ा चेकिंग अभियान, 95 लोगों के काटे कनेक्शन और ₹68,000 नगद कराया जमा
बताते चली कि बुधवार की सुबह लगभग 9:00 बजे चील क्षेत्र में अधिशासी अभियंता योगेश कुमार के नेतृत्व में। व पुलिस टीम के साथ बड़ा चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें मवैया। लखनपुर। और जगदीशपुर ग्राम पंचायत में। व्यापक चेकिंग अभियान चलाया गया। मौके पर 95 लोगों की बिजली कनेक्शन काटे गए। जिन्होंने बिल नहीं जमा किया था। और मौके पर 68000 उपभोक्ताओं से नगद जमा कराया गया।