सोमवार लगभग 11 बजे बिंदा प्रीमियम लीग (BPL) सीजन–2 का भव्य शुभारंभ हुआ। उद्घाटन मुकाबला बाबा छमा नाथ और ठाकुर 11 आसपुर के बीच खेला गया, जिसमें बाबा छमा नाथ ने शानदार जीत दर्ज की। बेहतरीन प्रदर्शन पर शैलेश तिवारी मैन ऑफ द मैच बने। आयोजन अरुण कुमार विश्वास व सह-आयोजक सोनू कुमार सोनी द्वारा किया गया।