आगरा: कमला नगर में एटीएम ठगी का बड़ा खुलासा, 40 हजार की चपत हुई
Agra, Agra | Nov 16, 2025 कमला नगर थाना क्षेत्र में एटीएम फ्रॉड का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़ित विनोद कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 14 नवंबर 2025 को लगभग 11 बजे वह S.B.I. शाखा के पास स्थित एटीएम से पैसे निकालने गए थे। मशीन में लगातार तकनीकी समस्या आने पर एक अजनबी व्यक्ति एटीएम कक्ष में आया और मदद के बहाने पीड़ित से कार्ड ले लिया।