राजापुर थाना क्षेत्र के पराको में हुई चोरी की घटना का माल खरीदने के मामले में अभियुक्ता साधना सोनी पत्नी उमाशंकर सोनी निवासी शंकर बाजार कोतवाली कर्वी को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्ता द्वारा राजापुर के पराको में हुई चोरी का माल खरीदा गया था। अभियुक्ता की गिरफ्तारी के संबंध में पुलिस ने आज गुरुवार की शाम 5:15 बजे प्रेस नोट जारी किया है।