सांगोद. सामाजिक विकास सेवा समिति द्वारा नव वर्ष एवं मकर संक्रांति के पावन अवसर पर समाजसेवा की एक सराहनीय पहल की गई। समिति की एक बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि बढ़ती ठंड को देखते हुए गरीब, अनाथ बच्चों एवं बेसहारा लोगों को गर्म कपड़े व मोज़े वितरित कर उन्हें सर्दी से बचाने का प्रयास किया जाएगा।