संपतचक: पचरुखिया थाना की छापेमारी में मांसिकपुर से अवैध देसी महुआ बरामद, एक गिरफ्तार
16 नवंबर 2025 संपतचक प्रखंड के पचरुखिया थाना की विशेष छापेमारी टीम ने गुप्त सूचना के बाद मांसिकपुर में छापेमारी कर अवैध रूप से बिक्री के लिये रखी जा रही देसी महुआ की बड़ी खेप बरामद की। मौके से एक व्यक्ति गिरफ्तार कर उसके कब्जे से प्लास्टिक के पाउच तथा लगभग 10 लीटर देसी महुआ शराब वसूली गई।