क्षेत्राधिकारी अजय सिंह के नेतृत्व में थाना कुमारगंज की पुलिस ने 3शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। शुक्रवार अपराह्न करीब 2:30बजे घटना का खुलासा करते हुए क्षेत्राधिकारी ने बताया कि प्रा. विद्यालय घोड़वाल के प्रधानाध्यापक व आंगनवाड़ी कार्यत्री ने 10दिसंबर को स्कूल में चोरी होने के संबंध में थाना में तहरीर दी थी। पुलिस ताबातोड कार्रवाई करते हुए थाना सफलता हासिल की।