प्रतापपुर प्रखंड स्थित हाई स्कूल परिसर के मैदान में चल रहे गैरी क्रिकेट टूर्नामेंट मैच के पांचवे दिन रविवार को लगभग 1 बजे से प्रतापपुर फाइटर व बभने ब्लास्ट के बीच खेला गया जिसमें प्रतापपुर फाइटर ने जीत हासिल की। टॉस जीतकर पहली बल्लेबाज करते हुए बभने ब्लास्टर टीम ने कुल 7 विकेट खोकर 16 ओवर में 182 रन बनाई। वहीँ जबावी पारी खेलते हुए। प्रतापपुर टीम ने 12 ओवर मे