शाहकुंड व्यापार मंडल एवं 11 पैक्सों मे धान खरीदारी बंद है। प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी चंद्र प्रकाश ने बताया है कैश क्रेडिट नहीं रहने पर व्यापार मंडल एवं 11 टैक्सों धान खरीदारी पिछले दो सप्ताह से बंद है जिन पेक्सो में धान खरीदारी बंद है कस्बा खेरही, जगरिया, खैरा,मकन्दपुर,पेरडोमीनीयामाल, खुलनी, गोबराय एवं सजौर है।