आसीन्द: खेत पर कृषि कार्य के दौरान जहरीले जीव जंतु के काटने से किसान की हुई मौत
Asind, Bhilwara | Nov 13, 2025 खेत पर कृषि कार्य के दौरान जहरीले जीव जंतु के काटने से किसान की हुई मौत आसींद 13 नवंबर आसींद थाने के अंतर्गत खेत पर कृषि कार्य करते वक्त जहरीले जीव जंतु के काटने से किसान की मौत हो गई शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सोपा गया उदयलाल पुत्र बालू राम गुर्जर ने रिपोर्ट देकर बताया कि श्री राम गुर्जर 46 वर्षीय निवासी सबल सागर गांव दोपहर गेहूं की प