नगर परिषद द्वारा धरहरा स्थित लीज की भूमि पर बनाए गए डंपिंग यार्ड में अज्ञात लोगों द्वारा कचरे में आग लगाए जाने से शुक्रवार को इलाके में अफरा-तफरी मच गई। कचरे में लगी आग से उठते घने धुएं, तीव्र दुर्गंध और आग की लपटों ने आसपास के लोगों की परेशानी बढ़ा दी, वहीं वातावरण प्रदूषण के साथ जन-स्वास्थ्य एवं सुरक्षा पर भी गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया।