नूरसराय: बालचंद बीघा गांव में भीषण आग से तीन बीघा खेत का धान जलकर खाक, किसान पर आर्थिक संकट
नूरसराय थाना क्षेत्र के बालचंद बीघा गांव में आगलगी की बड़ी घटना सामने आई है। सूत्रों के अनुसार इस मामले की जानकारी गुरुवार की सुबह 7:30 बजे दी उन्होंने कहा कि जानकारी के अनुसार, धान से भरे पुंज में अचानक आग लग गई, जिससे देखते ही देखते करीब तीन बीघा खेत का रखा हुआ धान जलकर खाक हो गया।पीड़ित किसान सुवेलाल यादव ने बताया कि इस दुर्घटना में लगभग ₹1 लाख मूल्य का ध