गोरौल प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में माता सरस्वती की प्रतिमा का किया गया विसर्जन गोरौल प्रखंड क्षेत्र के कटरमाला, बहादुरपुर, सोन्धो गांव,चकव्यास मठ के पास माई स्थान , राजकीयकृत प्रधामिक विद्यालय चकव्यास , बेलवर, हुसैना बहादुरपुर सहित अन्य गांवों में रविवार की शाम लगभग 6 बजे माँ सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन किया गया ।