आदित्यपुर-कांड्रा मुख्य मार्ग पर आदित्यपुर थाना अंतर्गत आइडीटीआर संस्थान के समीप बुधवार देर रात घटी सड़क दुर्घटना में अन्य दो घायलों की भी इलाज के क्रम में मौत हो गयी, जबकि एक की मौत मौके पर ही हो गयी थी. मृतकों में टिस्को हाउसिंग सोसाइटी के राकेश राय तथा बड़ा गम्हरिया निवासी नवीन पाल व अभिषेक पाल शामिल है. नवीन व अभिषेक रिश्ते में चाचा भतीजा थे. घटना की जान