शामली: लिलौन गांव में महिला की गैर इरादतन हत्या के मामले में पुलिस ने 1 अभियुक्त को किया गिरफ्तार
Shamli, Shamli | Nov 20, 2025 18 नवंबर को शामली कोतवाली क्षेत्र के गांव लिलौन में बेटी के घर झगड़ा सुलझाने आई असारा बागपत निवासी महिला रूकसाना की मौत हो गई थी। परिजनों ने दामाद समेत कुल 4 लोगों पर छत से धक्का देने का आरोप लगाया था। गुरूवार शाम 5 बजे शामली कोतवाली पुलिस ने बताया कि गैर इरादतन हत्या के मामले में वांछित अभियुक्त के रूप में लिलौन निवासी इमरान को गिरफ्तार किया गया है।