इंदौर के पंढरीनाथ थाने पर विजय यादव ने एक शिकायती आवेदन नवीन जैन, उसकी पत्नी और बेटी के खिलाफ दिया था। जिसमें आरोपियों ने कोरोमंडल सीमेंट की एजेंसी दिलाने के नाम पर 24 लाख रुपए अपने खाते मेट्रांसफर करवा लिए थे। लेकिन एजेंसी नहीं दी गई थी। जिसके बाद आरोपियों ने कुछ रुपए तो लौटा दिए थे। लेकिन बचे हुए 17 लाख रुपए वापस नहीं कर रहे थे। जिसमें प्रकरण दर्ज किया है।