शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-46 पर कमला एग्रो वेयरहाउस और पेट्रोल पंप के पास मंगलवार दोपहर एक बजे उस समय हड़कंप मच गया, जब एक चलते ट्रक के केबिन में अचानक आग भड़क गई। आग लगते ही ट्रक चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए वाहन रोका और केबिन से कूदकर अपनी जान बचाई।सूचना मिलते ही लुकवासा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने फायर ब्रिगेड को बुलाया गया।