बग्वालीपोखर: बगवालीपोखर की कुवाली बाजार में भाजपा सरकार के 3 साल पूरे होने पर बहुउद्देशीय शिविर लगा, समस्याओं का हुआ समाधान
बग्वाली पोखर क्षेत्र के कुंवारी बाजार में आज रविवार को दिन में 12:00 बजे भाजपा सरकार के 3 साल पूरे होने पर बहुउद्देशीय शिविर लगाया गया शिविर में कई लोगों की समस्याओं का समाधान किया गया शिविर में विकासखंड द्वाराहाट के निर्वातमान क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपक कन्नू साह ने प्रतिभाग किया क्षेत्रीय लोगों की समस्याओं को विभागीय अधिकारियों से मिलकर दूरकरने का काम कि