हरिद्वार: नशामुक्त भारत अभियान के 5 वर्ष पूर्ण होने पर रोशनाबाद पुलिस मुख्यालय में अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने ली शपथ
नशामुक्त भारत अभियान के पांच वर्ष पूर्ण हो गए हैं। इस अवसर पर सभी सरकारी कार्यालयों में नशामुक्त भारत की शपथ दिलाई गई। रोशनाबाद पुलिस मुख्यालय में भी पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने नशामुक्ति की शपथ ली। सभी ने प्राण लिया कि समाज से नशे जैसी बुराई को दूर करने के लिए अपनी सहभागिता निभाएंगे। सभी जुलकर एक स्वस्थ, सुरक्षित और नशामुक्त समाज का निर्माण करेंगे।