कालापीपल: बेहरावल जोड़ से अज्ञात चोरों ने बोलेरो पिकअप वाहन चुराया, पुलिस ने एफआईआर की जगह आवेदन लिया
कालापीपल थाना क्षेत्र में बेहरावल जोड़ पर चोरी की वारदात सामने आई है, यहां अज्ञात चोर रात के अंधेरे में बोलेरा पिकअप वाहन को चोरी कर फरार हो गए हैं। वारदात मंगलवार सुबह 4:30 बजे के लगभग होना बताया जा रहा है।फरियादी चंदरसिंह ने बताया कि उनकी पिकअप वाहन को कोई अज्ञात व्यक्ति चुरा कर ले गया है। फरियादी एफआईआर दर्ज करवाने कालापीपल थाने पहुंचे,लेकिन FIR नहीं की।