ग्वालियर गिर्द: डेटिंग ऐप के जाल में वायुसैनिक फंसा, हनी ट्रैप में ₹14 लाख ठगे, झूठे केस की धमकी से हड़कंप
डेटिंग ऐप के जाल में फंसा वायुसैनिक: हनी ट्रैप में ठगे 14 लाख, झूठे केस की धमकी से मचा हड़कंप ग्वालियर में एक वायुसैनिक को हनी ट्रैप में फंसाकर 14 लाख रुपए ठग लिए गए। महाराजपुरा एयरबेस में तैनात लीडिंग एयरक्राफ्टमैन अमित कुमार चौहान की पहचान डेटिंग ऐप ‘क्वॉक क्वॉक’ पर पश्चिम बंगाल की एक युवती से हुई थी।