शहर की सियाराम कॉलोनी में एक घर में चोरी की कोशिश करने वाले अज्ञात चोर की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। चोरी की कोशिश का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार,आरोपी देर रात एक मकान में घुसने की कोशिश कर रहा था। घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में उसकी गतिविधियां रिकॉर्ड हो गईं।