बड़वानी में सांसद खेल महोत्सव 2025 के तहत क्रिकेट, गिल्ली-डंडा, कबड्डी और दिव्यांगजन पंजा कुश्ती प्रतियोगिताओं के सेमीफाइनल/फाइनल मुकाबले हुए। क्रिकेट में भमोरी ने प्रथम स्थान व सेगांव ने उपविजेता का स्थान प्राप्त किया। गिल्ली-डंडा में महिला वर्ग में पानसेमल और पुरुष वर्ग में ओझर विजेता रहा। कबड्डी का फाइनल 25 दिसंबर को होगा वहीं सांसद श्री पटेल ने बताया कि।