निवाड़ी: निवाड़ी पृथ्वीपुर मार्ग बरुआ नाला बना डेथ पॉइंट, सड़क किनारे झाड़ियां हटाने की मांग
<nis:link nis:type=tag nis:id=jansamasya nis:value=jansamasya nis:enabled=true nis:link/>
Niwari, Niwari | Dec 2, 2025 निवाड़ी पृथ्वीपुर मार्ग पर बरूआ नाला के पास मोड़ पर खड़े पेड़ और झाड़ियां बहुत ही खतरनाक साबित हो रही है जिससे आए दिन दुर्घटना होती है विगत दिनों पहले एक कार और ट्रक की टक्कर हुई थी जिसमें कार में सवार लोग बाल बाल बच गए थे इसके अलावा पहले भी कई दुर्घटनाऐ हो चुकी है जिसको लेकर स्थानीय लोगों के द्वारा सड़क किनारे लगे पेड़ और झाड़ियाँ हटाने की मांग की गई है।