डुमरांव: जेडीयू नेता ने कहा- हार के बाद खेतों में मूली उखाड़ें, पूर्व विधायक का पलटवार- ऐसे लोगों को ट्यूशन पढ़ा सकता हूं
Dumraon, Buxar | Nov 18, 2025 डुमरांव में चुनाव का परिणाम आने के बावजूद राजनीतिक बयानबाजी और कटाक्ष थमने का नाम नहीं के रहा है। सोमवार की दोपहर जदयू नेता दिनेश सिंह ने डुमरांव के पूर्व विधायक डॉ अजीत कुमार सिंह उर्फ अजीत कुशवाहा पर हमला बोला, उन्होंने कहा कि मूली रोपने वाले विधायक को हमलोगों ने यहां से उखाड़कर फेंक देने का काम किया है।