गोला: उरुआ इलाके में आई बारात में डीजे पर राजनीतिक गाने को लेकर हुआ बवाल, लाठी-डंडों से मारपीट में कई बाराती हुए घायल
बांसगांव तहसील के अंतर्गत ग्राम सभा बेदौली बाबू से गामा कनौजिया व जितेंद्र कनौजिया की बारात उरुवा इलाके में आई थी। विवाह समारोह के दौरान डीजे पर गाना चलाने को लेकर बारातियों और गांव के कुछ लोगों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। देखते ही देखते मामूली विवाद ने गंभीर रूप धारण कर लिया और गांव के कुछ उपद्रवी तत्वों ने बारात में आए लोगों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।