गोरौल: सोधो अंधारी गाछी चौक: श्मशान घाट का रास्ता रोकने पर परिजनों ने सड़क पर किया शव का दाह संस्कार
श्मशान घाट पर जाने का रास्ता रोके जाने पर गोरौल प्रखंड क्षेत्र के सोंधो अंधारी गाछी हाट निकट बीच सड़क पर गुरुवार को 1 बजे दिन में मृत बुजुर्ग महिला के परिजनों ने चिता सजाकर दाह संस्कार कर दिया। जिसके बाद आसपास के लोगो की भीड़ जुट गयी। सूचना मिलते ही गोरौल पुलिस मौके पर पहुँची लेकिन मूकदर्शक बनी रही। मृतक के परिजनो ने बताय कि रास्ते को अतिक्रमण कर लिया गया हैं।