अतरौली: खिरिरीमस्तीपुर में डेंगू के बढ़ते मामलों पर स्वास्थ्य विभाग सक्रिय, शिविर लगाकर ग्रामीणों को दवा बांटी
खिरिरीमस्तीपुर में डेंगू के बढ़ते मामलों पर स्वास्थ्य विभाग सक्रिय शिविर लगाकर ग्रामीणों को दवा बांटी, घर-घर जाकर किया जागरूक अलीगढ़ जनपद के गांव खिरिरीमस्तीपुर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर सीएचसी बिजौली की ब्लॉक स्तरीय टीम ने घर-घर जाकर (बुखार) रोगियों का सर्वे किया। टीम ने खून की जांच कर मरीजों को उपचार प्रदान किया।