खेतड़ी उपखंड क्षेत्र की नानू वाली बावड़ी ग्राम पंचायत में सड़क निर्माण कार्य के दौरान एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। नानू वाली बावड़ी से बगड़िया की ढाणी तक चल रहे सड़क निर्माण कार्य के लिए सीमेंट एवं रोड़ी के मिक्स कंक्रीट मटेरियल से भरा एक डंपर दारूका की ढाणी, वार्ड नंबर 14 में अचानक पलट गया। डंपर का संतुलन बिगड़ते ही वह सड़क से नीचे खेत में जा गिरा।