बांसवाड़ा: आंजना गांव में कार ने बाइक को चपेट में लिया, REET परीक्षार्थी को लगी चोट, अधूरा छोड़ा पेपर, एमजी अस्पताल में उपचार जारी
आंजना गांव में कार ने बाइक को चपेट में ले लिया गोविंद गुरु कॉलेज में परीक्षार्थी पहुंची और पैर में दर्द ज्यादा होने से परीक्षा केंद्र पर मौजूद डॉक्टर डोडियार ने परीक्षार्थी की जांच की जिसके बाद अधूरा पैपर छोड़ने कि हिदायत दीगई जिसके एंबुलेंस की सहायता से उपचार के लिए शनिवार सुबह11:45बजे परिजनों ने बताया कि कविता पुत्री मणिलाल डामोर निवासी ओड़ा का उपचार किया।