सतबरवा: रेवारातु स्टोन माइंस संचालक ने जनप्रतिनिधियों संग गरीबों को कंबल बांटे, भीषण ठंड में मिली राहत
सतबरवा अंचल क्षेत्र के रेवारातु गांव में सामाजिक सरोकार की एक सराहनीय पहल देखने को मिली। विनायक कंस्ट्रक्शन रेवारातु स्टोन माइंस के सौजन्य से कड़ाके की ठंड को देखते हुए जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर सोमवार सुबह 10 बजे जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया। इस तरह के मानवीय कार्य से गांव व आसपास के क्षेत्रों में सकारात्मक संदेश देने की कोशिश भी की गई।