सरायरंजन: मुसरीघरारी चौराहे पर बाइक दुर्घटना में घायल दोनों युवकों की मौत, घर में पसरा मातम
मुसरीघरारी चौराहे पर भी भाई दुर्घटना में कहां है दोनों युगों की मौत हो जाने की बात बताई जा रही है ।घटना के बाद घर में कोहरा मकब है की पहचान संजीव राय और राजा राय के रूप में हुई है मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी को अपने कब्जे में देते हुए मामले की तफ़्तीश शुरू कर दी है।