जगाधरी: मुस्तफाबाद रेलवे स्टेशन के यार्ड के पास ट्रेन से गिरकर एक व्यक्ति की हुई मौत
मुस्ताबाद राजकीय रेलवे पुलिस के थाना प्रभारी सत्य प्रकाश ने बताया कि 21 अगस्त की शाम को मुस्तफाबाद के स्टेशन मास्टर ने सूचना दी थी एक युवक घायल पड़ा है ।उसे एंबुलेंस की मदद से हस्पताल लेजाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई । फिलहाल आज मृतक प्रीतम के शव को पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया है।