दुकान मालिक अजय कुमार कठरिया की कपड़े की दुकान में रविवार की देर रात अचानक आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग ने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। वहीं दुकान के ऊपर रह रहे लोगों को स्थानीय लोगों ने रस्सी की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला। सूचना मिलते ही एसडीओपी नितेश पटेल, थाना प्रभारी नितिन पाल और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया।