कर्वी: भरतकूप के बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे में टोल नाका के पास चार पहिया वाहन की टक्कर से 3 बाइक सवार घायल, एक प्रयागराज रेफर
भरतकूप के बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे में टोल नाका के पास आज रविवार की सुबह 8:00 बजे चार पहिया वाहन की टक्कर से बाइक सवार संदीप, सूरज और चंदन सिंह निवासीगण मऊ ब घायल हो गए। तीनों बाइक से बुंदेलखंड एक्सप्रेस होते हुए मऊ ब जा रहे थे,तभी यह हादसा हो गया। वहीं सूरज सिंह को जिला अस्पताल से प्रयागराज रेफर किया गया है,और दोनों का जिलाअस्पताल में इलाज किया जा रहा है।