जमशेदपुर में 9 से 11 जनवरी तक लगातार 3 दिनों तक भव्य डॉग शो का आयोजन किया जाएगा। आयोजन जमशेदपुर केनल क्लब द्वारा किया जा रहा है, जिसमें देशभर से 326 स्वान हिस्सा लेंगे। केनल क्लब की अध्यक्ष रूचि नरेन्द्रन ने बुधवार 4:00 प्रेसवार्ता में बताया कि इस बार 79वां, 80वां और 81वां डॉग शो एक साथ आयोजित हो रहा है। इसमें जमशेदपुर केनल क्लब के 38 स्वान भी शामिल होंगे।