जावरा: महु-नीमच हाईवे पर रिछा चांदा रूपनगर फंटा के पास कार और बाइक की भिड़ंत, दो घायल, मामला दर्ज
Jaora, Ratlam | Jan 11, 2026 मंजू पति धर्मेंद्र चौहान जाति दर्जीउम्र 32 साल निवासी ग्राम बेडवन्या थाना खाचरोद ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि दोपहर 1:10 बजे मेरा पति और मैं बाइक से महू नीमच हाईवे रोड रूपनगर फंटा स्थान पर जा रहे थे तभी एक कार ने हमारी बाइक को टक्कर मारी मेरे पति घायल हुए, पुलिस ने आज रविवार दिनांक 11 जनवरी शाम को 5:00 बताया कार चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की है।