सिवनी नगर के शहीद वार्ड में उस समय अफरातफरी मच गई जब एक विद्युत ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई। गुरुवार को आग लगते ही तेज धुआं उठने लगा, जिससे आसपास के रहवासी दहशत में आ गए। सूचना मिलते ही बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तत्काल विद्युत आपूर्ति बंद कर स्थिति को नियंत्रित किया। आग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।