टिकारी: टिकारी व परैया के सरकारी विद्यालय में बाल विवाह को लेकर जागरूकता अभियान, शिक्षकों और छात्रों ने निकाली प्रभात फेरी
Tikari, Gaya | Nov 27, 2025 टिकारी व परैया के सभी सरकारी विद्यालय में बाल विवाह उन्मूलन पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार दोपहर को किया गया। विद्यालय स्तर पर प्रभात फेरी आयोजित कर विद्यार्थियों, अभिभावकों व समुदाय को बाल विवाह के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए इसके विरुद्ध सामाजिक चेतना को सुदृढ़ करने पर बल दिया गया। बाल विवाह के खिलाफ सामूहिक शपथ भी सभी छात्रों को दिलाई गई।