बहुउद्देशीय कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित कटंगी ने मार्च 2025 की स्थिति के 15 बड़े कालातीत बकायादारों यानी डिफाल्टर हो चुके कृषकों की सूची जारी की है। सूची जारी करने का मतलब है कि अन्य वित्तीय संस्थान इनसे सतर्क रहे और उन्हें लोन देने से पहले सोचें। जिन लोगों के नाम सार्वजनिक किए गए हैं। वृहत्ताकार सेवा सहकारी समिति ने बकायादारों के नाम सार्वजनिक कर दिए है।