बोध गया: बोधगया के ड्रुक थूबतेन शाब्दुंग चोलिंग मठ में मास्क डांस के दूसरे दिन खुशहाली की कामना की गई
Bodh Gaya, Gaya | Jan 12, 2026 बोधगया के जानपुर स्थित ड्रुक थूबतेन शाब्दुंग चोलिंग बौद्ध मॉनेस्ट्री में आयोजित तीन दिवसीय मास्क डांस के दूसरे दिन सोमवार की सुबह 8 बजे खुशहाली और समृद्धि की कामना की गई।बौद्ध मॉनेस्टी के प्रभारी सोनम दोरजी ने बताया कि आम जीवन में खुशहाली,समृद्धि, आध्यात्मिकता और जीवन में विभिन्न चरणों के प्रतीक के रूप में मास्क डांस किया जा रहा है।